POCO X6 Neo 5G: अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए पोको का POCO X6 Neo 5G मोबाइल बेहतर ऑप्शन रहेगा इस मोबाइल में 108MP का पावरफुल कैमरा के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है 5000 mAh की दमदार बैटरी दिया गया है यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट में 32% ऑफ के साथ मात्र 13,499 रुपये में मिल रहा है।
POCO X6 Neo 5G Specifications
पोको के इस स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा के साथ इसकी जूमिंग Upto 10x दिया गया है इसका डिस्प्ले साइज 6.67 इंच का डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है इस स्मार्टफोन में Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम क्लॉक स्पीड 2.4 GHz की दी गयी है इसमें 8GB रैम के साथ 1TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है चलिए इसके अधिक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Feature | Details |
---|---|
RAM | 8 GB |
ROM | 128 GB |
Expandable Storage | Up to 1 TB |
Display Size | 16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ |
Primary Camera | 108 MP + 2 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Processor | Dimensity 6080 |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Operating System | Android 13 |
Charging | 33W Fast Charging |
Available Colours | Astral Black, Horizon Blue, Martian Orange |
POCO X6 Neo 5G Display
पोको के इस स्मार्टफोन में 6.67 का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें रेसोलुशन 2400×1080 के साथ इसका रेसोलुशन टाइप Full HD+ दिया गया है और यह 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है इस स्मार्टफोन में जीपीयू ARM Mali-G57 MC2 का प्रयोग किया गया है।
POCO X6 Neo 5G Camera
पोको के इस मोबाइल में दो रियर कैमरा दिए गए है प्राइमरी कैमरा 108MP का दिया है जो 10x का जूमिंग कर फोटो क्लिक कर सकता है वही सेकंडरी कैमरा 2MP का दिया गया है इस स्मार्टफोन में Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ फ़्लैश एवं स्लोमोशन का फीचर दिया गया है सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
POCO X6 Neo 5G Ram & Storage
मोबाइल के अच्छे परफॉरमेंस के लिए रैम और स्टोरेज का पावरफूल होना बहोत जरुरी है पोको के इस स्मार्टफोन में होना 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है जिसे 1TB तक बढाया जा सकता है इस स्मार्टफोन में Hybrid Slot की कार्ड स्लॉट की जगह भी दी गयी है इसमें प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6080 का प्रयोग किया गया है।
POCO X6 Neo 5G Battery
पोको के इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर की 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है जिससे मोबाइल फ़ोन को लम्बे समय तक उपयोग कर सकते है साथ ही इसमें 33W का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है जिससे मोबाइल को जल्दी चार्ज किया जा सकता है कम्पनी के विज्ञापन के अनुसार इसका Talk Time 29 Hours दिया गया है।
POCO X6 Neo 5G Buy Flipkart
अगर अभी भी एक नया स्मार्ट फ़ोन लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए पोको का POCO X6 Neo 5G मोबाइल आपके बजट में फ्लिपकार्ट पर 13,499 रुपये में मिल रहा है अगर आप इस स्मार्ट फ़ोन को नो कॉस्ट EMI से लेते है तो आपको यह 2,250 month की EMI में मिल जायेगा अगर आप बैंक ऑफर या एक्सचेंज ऑफर से लेते है तो आप को 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है।
Read More
Oppo का नया स्मार्टफोन Oppo Find X8 सीरीज Launch Date In India
iQOO 13 साल के अंत में लांच हो 6150 mAh की बैटरी, Snapdragon 8 Elite पावरफुल प्रोसेसर के साथ