OnePlus 11R 5G: अगर आप भी एक दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपको वन प्लस के एक स्मार्टफोन 11R के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए इसमे 100W का सुपरवूक चार्जर दिया है डिस्प्ले इसका 6.74 इंच सुपर फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले दिया है इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 11R 5G Specification
Specification | Details |
---|---|
Display Size | 6.7 inch |
Resolution | 2772×1240 |
Operating System | Android 13 |
Processor | Snapdragon 8+ Gen 1 |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 8 GB |
Rear Camera | 50 MP |
Front Camera | 16 MP |
Charging | 100W |
Battery | 5,000 mAh |
OnePlus 11R 5G डिस्प्ले: वन प्लस ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का सुपर फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2772×1240 पिक्सेल का दिया गया है रिफ्रेश रेट इसका 120Hz का दिया है जिससे गेमिंग करने में बहोत ही तेज चलता है इसका आस्पेक्ट रेसिओ 20.1:9 का दिया गया है इसके साथ आई कम्फर्ट, इमेज शार्पनर, वीडियो कलर एन्हांसर, स्क्रीन कलर मोड, ऑटो और मैनुअल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट के फीचर दिए गए है।
OnePlus 11R 5G कैमरा: फोटोग्राफी के इसमें वनप्लस ने ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का Sony IMX890 का दिया गया है दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल 120° डिग्री का दिया गया है तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है वही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 11R 5G परफॉरमेंस: ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें OxygenOS का दिया है जो Android 13 पर बेस्ड है GPU इसमें Adreno 730 का दिया है रैम इसमें 8GB और 16GB का दिया गया है स्टोरेज इसमें 128GB और 256GB व 512GB का दिया गया है जिससे स्मार्टफोन के परफॉरमेंस बहोत ही शानदार चलता है।
OnePlus 11R 5G बैटरी: अच्छे स्मार्टफोन के उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है वनप्लस ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है चार्जिंग के इसमें 100W का सुपरवूक चार्जर दिया है जिससे स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज कर सकता है।
OnePlus 11R 5G Price & Offer
अगर आप वनप्लस के इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है आपको यह फ्लिपकार्ट पर 20% की छूट के साथ 31,999 रूपये में मिल जायेगा यदि आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप इसे 1,125 रूपये महीने की EMI में ले सकते है।
यह भी पढ़े:- Lava Blaze 2 5G Price & Specification 50MP AI कैमरा वाला स्मार्टफोन मात्र 10499 में